बॉर्डर पर सोना के साथ एक गिरफ्तार,बड़े गिरोह का होगा पर्दाफाश।
बॉर्डर पर सोना के साथ एक गिरफ्तार,बड़े गिरोह का होगा पर्दाफाश।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत से सोनौली बार्डर के रास्ते सोना लेकर नेपाल जा रहे एक युवक को एसएसबी और पुलिस की सयुक्त टीम ने दबोच लिया।
हालांकि सोने की जांच करायी जा रही है।
वृहस्पतिवार की देर शाम को सोनौली पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक तस्करी के जरिए सोना लेकर भारत से नेपाल जा रहा है।
उक्त सूचना के बाद पुलिस हरकत में आ गई और एसएसबी के साथ सीमा पर सयुक्त रूप से जांच शुरू कर दिया । इसी बीच जांच के दौरान एक युवक को जवानों ने सोने के साथ पकड़ लिया और पूछताछ के लिए उसे सोनौली स्थित हेड क्वार्टर ले गए। युवक के पास से बरामद सोना की तौल की कार्यवाही के लिए सुनार को बुलाया गया। लगभग 320 ग्राम सोना निकला। किन्तु जब स्वर्णकार ने सोना की बारीकी से जांच किया तो सोना नकली होने की पुष्टि कर दी।
इस सूचना के बाद सभी के होश उड़ गए। पुलिस और एसएसबी पूछताछ में नकली सोना के साथ पकड़े गए युवक ने जब मुंह खोला तो पूरा मामला पुलिस के समझ में आ गया।
उसने बताया कि सोनौली कस्बे के तीन लोग स्टाम्प पेपर पर एग्रीमेंट कर मेरी जमीन प्लाटिंग कर बेच रहे है। कुछ जमीन रजिस्ट्रेशन भी करा दिया लेकिन रुपए देने में आनाकानी करने लगे। काफी दबाव देने पर उक्त तीनों लोगो मे से एक ने बुधवार को रुपए देने के लिए गोरखपुर बुलाया और गोरखपुर कालीमंदिर के पास पहुचने पर रुपए नही होने का कारण बता कर सोना दे दिया। जिसे लेकर वह नेपाल अपने घर जा रहा था।
इस सम्बंध में चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि
सोनौली थाना क्षेत्र के माधव रामनगर निवासी एक युवक को दबोचा गया है । उसके पास से नकली सोना बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि उसके व्यान पर दो और लोगो से पूछ ताछ किया जा रहा है। नकली सोना देकर ठगने वाला एक गिरोह सक्रिय है। पूरे मामले की जांच किया जा रहा है। शीघ्र ही एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश होगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश