ऑनलाइन पार्सल मंगाना पड़ा महंगा, मोबाइल की जगह भेज दिया साबुन की टिकिया।
ऑनलाइन पार्सल मंगाना पड़ा महंगा, मोबाइल की जगह भेज दिया साबुन की टिकिया।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
आन लाइन के माध्यम से 10 आदत मोबाइल नौतनवा मंगाने वाला युवक आज ठगी का शिकार हो गया। एक आदत मोबाइल भेज कर 9 पैकेटो में मोबाइल की जगह साबुन की टिकिया पैक कर भेज दिया है।
खबरों के मुताबिक नौतनवा कस्बे के वार्ड न०6 बाल्मीकि नगर निवासी गौरव जायसवाल ने थानाध्यक्ष नौतनवा को एक तहरीर देकर शिकायत किया है कि अस्पताल चौराहे पर उसकी अपनी दुकान है। दुकान के लिए आन लाइन 10 आदत मोबाइल खरीदा और उड़ान कंपनी के माध्यम से ऑनलाइन पार्सल मगवामा जिसमें एक आदत मोबाइल प्राप्त हुआ। बाकी नौ मोबाइलों के पार्सल डिब्बों में साबुन का टिकिया मिला।
जिस पर तत्काल दुकानदार श्री गौरव ने उड़ान कंपनी को फ़ोन करके बताया तो उन लोगो ने कहा कि कैमरे के सामने खोल कर दिखाए।
ठगी के शिकार श्री गौरव ने उक्त कंपनी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग किया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष नौतनवा ने कहा कि तहरीर मिली है मामले की जांच किया जा रहा है।