भक्तों को कभी निराश नहीं करती माता बनैलिया–गुङ्डू खान चेयरमैन

भक्तों को कभी निराश नहीं करती माता बनैलिया–गुङ्डू खान चेयरमैन
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
माँ बनैलिया मन्दिर के बाईपास स्थित स्वागत द्वार पर लगे नये एल0ई0डी0 फ्लैक्स माँ के दरबार की नई कहानी बयां कर रही है, और बोर्ड पर लिखे जिले व तहसील स्तर के अधिकारियों के मोवाइल न0 से माँ के दरबार मे आने वाले भक्तों को अपनी समस्याओं के निराकरण में सुगमता प्रदान कर रहा है।
उक्त बाते शुक्रवार की देर शाम नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने बनैलिया मन्दिर के बाईपास स्थित स्वागत द्वार पर लगे एल0ई0डी0 फ्लैक्स बोर्ड का उदघाटन अवसर पर कहा।उदघाटन के पूर्व श्री खान ने माँ के दरबार मे शीश झुकाकर आशीर्वाद लिया और आगे कहा कि माता के दरबार मे जो भी दुःखी व जीवन से निराश भक्त आता है वो झोली भरकर ही जाता है और माँ उसकी मुरादे जरूर पूरी करती है।
इस अवसर पर एल0ई0डी0 फ्लैक्स बोर्ड के प्रोप0 गोलू वर्मा,शाहनवाज खान,संजय मौर्या,राहुल मद्धेशिया, नितेश सिंह,सुधीर वर्मा,चंदू,अमन मनीष,सूरज, संदीप वर्मा, अमित वर्मा, सचिन वर्मा,बोलबम शिंपी,रिखीराम थापा, जितेंद्र बाबा, पंडित सूर्य नारायण शास्त्री, यम लाल शास्त्री, किशन लाल वर्मा,शंकर कपूर वाले आदि लोग उपस्थित रहे।