सिसवा :पुलिस बूथ में घुसी अनियंत्रित ट्रक,चार घायल
सिसवा :पुलिस बूथ में घुसी अनियंत्रित ट्रक,चार घायल
आईएनन्यूजसिसवा बाजारडेस्क:
कोठीभार थानाक्षेत्र के सबया तिराहा स्थित पुलिस बूथ में अनियंत्रित ट्रक घुस गयी, जिससे एक पुलिसकर्मी सहित तीन लोग घायल हो गये है। घायलो को सिसवा पीएचसी ले जाया गया जहाँ से से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
खबरो के मुताबिक सिसवा से निचलौल मार्ग पर स्थित कोठीभार थाना क्षेत्र के सबया तिराहे पर स्थित पुलिस बूथ में आज रविवार की सुबह लगभग 11:00 बजे सिसवा के तरफ से जा रही जा रही एक तेज रफ्तार की अनियंत्रित ट्रक सीधे पुलिस बूथ में जा घुसी, सामने ट्रक को आते देख बैठे पुलिसकर्मी भागे लेकिन एक पुलिसकर्मी नरेंद्र कुमार सिंह चपेट में आ गए, वही बाइक से खड्डा तरफ जा रही 50 वर्षीय कमरुन्निसा व कमरे आलम भी चपेट में आ गए, जिससे तीनों को गंभीर चोटें लगी है।
घटना कि सूचना मिलते ही मौके पर कोठीभार थानाध्यक्ष शुभ नारायण दुबे सहित तमाम पुलिसकर्मी पहुंचे और घायल नरेंद्र कुमार सिंह को सिसवा पीएससी लेकर पहुंचे वही घायल कमरुन्निसा और कमरेआलम भी पीएससी पहुंचे, इस घटना में पुलिसकर्मी नरेंद्र कुमार सिंह का पैर फैक्चर हो गया है, कमरुन्निशा के सिर में गम्भीर चोट लगी है। जब कि तबरेज आलम के भी पैर में चोट लगी है, डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद तीनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
महराजगंज उ०प्र०