गोरखपुर रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी
गोरखपुर रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी —
आई एन न्यूज गोरखपुर
महानगर गोरखपुर के रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी से जोन की पुलिस सकते मे आ गयी ।
उक्त सूचना को लेकर हरकत में आयी पुलिस एतिहात के तौर पर sp सिटी पूरे दल बल फायर सर्विस डॉग स्क्वायड टीम के साथ स्टेशन पहुचकर जांच में जुट गये संदिग्ध व्यक्तियो की तलास भी कराया ।
बताते कि गोरखपुर के रेलवे स्टेशन को उडाने की धमकी की सूचना 100 नंबर पर मिला थी ।
इस.सुचना के बाद पुलिस हरकत मे आ गयी । पुलिस इस सूचना के पड़ताल मे अब जुट गयी है । (सूत्र) उ०प्र०