नौतनवा:श्री हनुमान भजन चौकी जागरण चौकी में रात भर झूमे श्रद्धालु

नौतनवा:श्री हनुमान भजन चौकी जागरण चौकी में रात भर झूमे श्रद्धालु

नौतनवा:श्री हनुमान भजन चौकी जागरण चौकी में रात भर झूमे श्रद्धालुनौतनवा:श्री हनुमान भजन चौकी जागरण चौकी में रात भर झूमे श्रद्धालु

धूमधाम से मनाया गया बजरंगबली का 13 वां स्थापना दिवस।
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
भारतीय सीमा ही नहीं पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में विख्यात नौतनवा में स्थित माता बनैलिया मंदिर में स्थापित श्री श्री बजरंगबली की 13वा प्राण प्रतिष्ठा मूर्ति स्थापना दिवस की मौके पर आयोजित श्री हनुमान भजन चौकी जागरण में पूरी रात महिला पुरुष श्रद्धालु झूमते रहे।
बता दे कि हर वर्ष की भांति इस बार भी 11 फरवरी दिन मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे से पूरे विधि विधान के साथ श्री बजरंगबली की मूर्ति सिंगार और आरती की गयी। 12:30 बजे से संगीतमय सुंदरकांड हुआ । 6:30 बजे से सवामनी प्रसाद एवं सार्वजनिक भंडारा कार्यक्रम प्रारंभ होकर देर रात तक चलता रहा जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष बच्चे युवा सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। जबकि शाम 6:00 बजे से श्री हनुमान भजन चौकी जागरण कार्यक्रम प्रारंभ हो गया।
इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए सुधीर त्रिपाठी नगर पंचायत अध्यक्ष सहित नगर के तमाम गणमान्य नागरिक व्यापारी राजनेता शरीक हुए।
हनुमान भजन के लिए गोरखपुर और लखनऊ से विशेष महिला पुरुष भजन गायकों को बुलाया गया था। जो भजन प्रस्तुत कर
उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया।
कार्यक्रम के संयोजक पवन पुत्र रोड लाइंस के राज सिंह तथा संजय अग्रवाल रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे