सोनौली बार्डर पर पकड़े गये प्रेमी युगल, एसएसबी ने नेपाल पुलिस को सौपा
सोनौली बार्डर पर पकड़े गये प्रेमी युगल, एसएसबी ने नेपाल पुलिस को सौपा।
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क:
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भारत में आ रहे लड़का और लड़की को जांच के दौरान प्रशासनिक टीम ने सुनौली बॉर्डर पर दोनों को रोककर पूछताछ के बाद उसे नेपाल के हवाले कर दिया
खबरो के मुताबिक बुधवार की दोपहर को नेपाल से एक लड़की एक लड़की के साथ भारतीय सीमा किस कर रहे थे इसी बीच चेकिंग के दौरान एसएसबी जवानों ने उसे रोक लिया और पूछताछ किया तो लड़की अपनी कुशीनगर के बता रही थी लड़का नेपाल के पहाड़ी जिला का बता रहा था अपने माध्यम से दोनों की पड़ताल किया तो लड़की लड़का दोनों नेपाल निवासी निकले जिन्हें एसएसवी के जवानों ने पूछताछ के बाद नेपाल के इलाका प्रहरी कार्यालय बेलहिया को सौप दिया है।