निचलौल के सभासदों ने मचाया हंगामा
निचलौल के सभासदों ने मचाया हंगामा
आई एन न्यूज निचलौल डेस्क;
निचलौल नगर पंचायत के घोड़हवां चौराहे पर नगर पंचायत द्वारा पांच वर्ष पहले सार्वजनिक भूमि की कराई गई बाउंड्री को बुधवार को तोड़ दिए जाने की सूचना पर पहुंचे सभासदों ने जमकर हंगामा किया। नाराज सभासदों ने यहां वाटर एटीएम लगाने का काम रोक दिया। सभासदों ने इसकी शिकायत ईओ व चेयरमैन से की है।
बता दे कि नगर पंचायत की सार्वजनिक भूमि घोड़हवां चौराहे पर है। इसे सुरक्षित रखने के लिए नगर पंचायत ने चहारदिवारी का निर्माण कराया था। इसी चहारदिवारी को बुधवार को ठेकेदार ने तोड़वा दिया और खाली भूमि में वाटर एटीएम लगवाने की तैयारी कर रहा था। इसकी सूचना पर पहुंचे सभासद
रामानन्द जायसवाल, अभिषेक सिंह, अजित यादव, प्रकाश जायसवाल, दिलीप सिंह,
कमलेश सिंह, मनीष अग्रवाल
व साबिर अली ने हंगामा कर दिया और काम रोक दिया।
सभासदों का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा बनवाए जा रहे वाटर एटीएम के बारे में कोई सूचना नहीं दी गई है। न ही कोई वर्क आर्डर ही है। इसके बावजूद बिना सूचना के सरकारी संपत्ति का नुकसान किया जा रहा है। सभासदों की सूचना पर पहुंचे ईओ देवेन्द्र मणि त्रिपाठी ने ठेकेदार द्वारा मनमाना कार्य किए जाने की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। तब जाकर सभासद शांत हुए फिल हाल कार्य रुक गया है।