निष्ठा और मेहनत की बदौलत नजीर बनी आशा कार्यकर्ता रूपा

निष्ठा और मेहनत की बदौलत नजीर बनी आशा कार्यकर्ता रूपा

निष्ठा और मेहनत की बदौलत नजीर बनी आशा कार्यकर्ता रूपा
आईएन न्यूज महराजगंज डेस्क: अपनी मेहनत और निष्ठा की बदौलत आशा कार्यकर्ता रूपा स्वास्थ्य विभाग में नजीर बन गयी है, अपने सराहनीय और उत्कृष्ट कार्यों से रूपा सीएमओ से लेकर सीएम के हाथों सम्मानित हो चुकी है। आटो चालक पति के साथ रूपा के परिवार की गाड़ी भी अब सामान्य गति से चल रही है।
सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत करमहा निवासीनी रूपा के जिन्दगी में वर्ष 2006 में एक उम्मीद की किरण तब जगी जब वह आशा कार्यकर्ता बनी। उस समय उसकी शिक्षा सिर्फ कक्षा 8 पास थी।
बकौल रूपा पहले वह एक एक पैसे के लिए मोहताज थी,मुफलिसी की जिन्दगी जी रही थी, मगर जब आशा कार्यकर्ता बनने का अवसर मिला तो वह अपना हर काम में मन लगा कर पूरी निष्ठा से करने लगी।
आयुष्मान भारत योजना, टीकाकरण, पल्स पोलियो, गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल, क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम, समेकित बाल संरक्षण कार्यक्रम, परिवार नियोजन सहित स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करने का काम किया। दस्तक अभियान में तो वह अपने पीठ पर स्प्रे बाक्स रखकर एंटी लार्वा का छिड़काव किया। इस अभियान में बेहतर कार्य के लिए मुख्यमंत्री के हाथों वर्ष 2018 में सम्मानित भी किया गया |

एसीएमओ डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभागवत सिंह ने कहा कि जिस तरह से आशा कार्यकर्ता रूपा अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करती है उससे प्रेरणा लेकर अन्य आशा कार्यकर्ताओं को भी काम करना चाहिए।
—–
विभाग के साथ पढ़ाई की भी परीक्षा में पास होती गई रूपा

अपनी विभागीय जिम्मेदारियों का सही ढंग से निभाते हुए आशा कार्यकर्ता ने अपनी शिक्षा भी जारी रखी। ऐसे में वह अपनी विभाग के अलावा पढ़ाई की भी परीक्षा में भी पास होती गई। देखते ही देखते कक्षा आठ पास रूपा वर्ष 2016 में इंटर की परीक्षा भी पास कर ली। अब उसे उम्मीद है कि विभाग में आशा से कुछ ऊंचा ओहदा मिल जाएगा।

कब-कब सम्मानित हुई रूपा

-बेहतर एवं सराहनीय कार्य के लिए वर्ष -2011-12 में सीएमओ के हाथों
-जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा वर्ष -2017-18 सीएमओ के हाथों
-दस्तक अभियान में बेहतर कार्य के लिए मुख्यमंत्री के हाथों वर्ष 2018 में
– आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में वर्ष -2019 सीएमओ के हाथों
-इसके अलावा अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों में बेहतर कार्य के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के हाथों

——
आशा कार्यकर्ताओं के कार्य:

आशा कार्यकर्ता ( एक्रीडेटेड सोशल हेल्थ एक्टीविस्ट) का चयन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत ग्राम स्तर पर होता है। आशा कार्यकर्ताओं का मुख्य काम होता है कि एनएचएम के अंतर्गत दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ गांवों के उन जरूरतमंदों तक पहुंचाएं। जिन्हें इनका लाभ जानकारी और जागरूकता के अभाव में नहीं मिल पाता है। गांव एवं दूरस्थ इलाकों की महिलाओं एवं बच्चों को स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने एवं स्वास्थ्य से संबंधित जागरूकता फैलाने में आशा वर्कर सक्रिय भूमिका निभाती हैं।
गर्भावस्था के दौरान काउंसिलिंग, सुरक्षित प्रसव, स्तनपान, टीकाकरण, पोषण एवं स्वास्थ्य आदि योजनाओं और कार्यक्रमों को लेकर आंगनबाड़ी एव॔ एएनएम के साथ मिलकर काम करती हैं।
महराजगंज-उ०प्र०
13 फरवरी 2020

——

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे