सोनौली: सुधीर त्रिपाठी ने मोहल्लों के सफाई व्यवस्था का जाना हाल।
सोनौली: सुधीर त्रिपाठी ने मोहल्लों के सफाई व्यवस्था का जाना हाल।
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर स्थित कस्बा सोनौली के मुहल्लो का औचक निरीक्षण पर निकले सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि ने मोहल्लों के सफाई व्यवस्था का हाल जाना और सफाई कर्मीयो को आज कड़ी फटकार लगाई और कहा कि कहीं से भी सफाई में लापरवाही की शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय महत्व का कस्बा सोनौली में इन दिनों एनएच द्वारा बनाए गए नाला में एनएच विभाग के कर्मचारियों ने लापरवाही प्रदर्शित करते हुए जगह-जगह नाले को बंद कर दिया है। जिसके कारण नाले का पानी तमाम घरों में जा रहा था। सैकड़ों लोगों की शिकायत पर श्री त्रिपाठी ने सफाई कर्मियों की एक टीम गठित करा कर नाला सफाई अभियान युद्ध स्तर पर शुरू कराया और काफी हद तक सफलता भी मिली।
लेकिन सड़कों पर निकले मलबे के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। इन परेशानियों को देखते हुए सुधीर त्रिपाठी ने तत्काल प्रभाव से नाला सफाई अभियान पर रोक लगाकर जिला अधिकारी और एनएच विभाग को पत्र लिखा है।
वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार की सुबह 6 बजे नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों का उन्होंने दौरा किया और कूड़ा निस्तारण व्यवस्था को देखा और अधिशासी अधिकारी सोनौली को निर्देशित किया कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें।
इस मौके पर मुख्य रुप से अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सोनौली राजनाथ यादव, सभासद प्रदीप नायक, बेचन प्रसाद, अमीर आलम, गणमान्य नागरिकों में पप्पू सिंह, बबलू सिंह, आशुतोष त्रिपाठी सहित आधा दर्जन लोग मौजूद रहे। महाराजगंज उत्तर प्रदेश