भारत के रास्ते तीसरे मुल्क नहीं जा सकते नेपाली नागरिक,नेपाल ने लगाया प्रतिबंध।
भारत के रास्ते तीसरे मुल्क नहीं जा सकते नेपाली नागरिक,नेपाल ने लगाया प्रतिबंध।
आई एन न्यूज काठमांडू नेपाल:
भारत के रास्ते तीसरे मुल्क जाने वाले नेपाली नागरिकों पर नेपाल सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है।
रविवार को नेपाली राजदूतावास एक विज्ञप्ति जारी कर नेपाल से स्थल मार्ग का प्रयोग करते हुए भारत में प्रवेश कर तीसरे मुल्क हवाई मार्ग से जाने वाले के वापसी में आने वाले तमाम समस्याओ से बचाने के लिए सभी नेपाली नागरिको को त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रिय विमानस्थल से उडान के लिए अनुरोध किया है।
बता दे कि खुला बार्डर के कारण कतिपय नेपाली भारतीय विमान स्थल का प्रयोग कर तीसरे मुल्क जाने के लिए भारती एयरपोर्ट ऊपर पहुंचते हैं। लेकिन अब यह नागरिक भारत के रास्ते तीसरे देश नहीं जा पायेगें।
बता दे कि मध्यपूर्व के साउदी अरब, कतार, कुवेत, संयुक्त अरब इमिरेट्स सहित नौ देशो में जाने के लिए भारतीय विमान स्थल का नेपाली नागरिक प्रयोग करते रहे है। जिस पर नेपाल सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है।
किंतु भारत के रास्ते अब वही नेपाली नागरिक तीसरे मुल्क जा सकता है जो नेपाल के आध्यागमन कार्यालय से स्टंपिंग करा कर भारत जायेगें।
बताया गया है कि नेपाल सरकार ने यह निर्णय मानव तस्करी के मद्देनजर लिया है।