सिद्धार्थनगर :स्‍कूल बस के पलटने से 25 बच्‍चे घायल,हर तरफ मचा चीख-पुकार

सिद्धार्थनगर :स्‍कूल बस के पलटने से 25 बच्‍चे घायल,हर तरफ मचा चीख-पुकार

सिद्धार्थनगर :स्‍कूल बस के पलटने से 25 बच्‍चे घायल,हर तरफ मचा चीख-पुकार।
सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के शोहरतगढ़-बढ़नी मार्ग के बोहली गांव के पास बच्चो से भरी एक स्कूली बस सोमवार की सुबह अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर खेत में पलट गई। बस में सवार करीब 25 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। उनमें से 10 को सीएचसी शोहरतगढ़ भेज दिया गया है। बाकी उनके परिजन साथ ले गए।
बता दे कि सरस्वती शिशु मंदिर शोहरतगढ़ की स्कूली बस बोहली व आसपास के गांव से बच्चों को लेने के लिए निकली थी। वह बोहली गांव के मोड़ के पास पहुंची कि ड्राइवर ने संतुलन खो दिया इससे बस सड़क के किनारे खेत में जाकर पलट गई। बस में 25 से ज्यादा बच्चे सवार थे। बस पलटने के साथ बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस के आगे और पीछे का शीशा तोड़ कर फंसे बच्‍चों को बाहर निकाला। लगभग सभी बच्चों को चोट आई लेकिन 10 बच्चे ज्यादा चोटिल बच्चो को एंबुलेंस के जरिए सीएचसी शोहरतगढ़ भेजा गया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम अनिल कुमार, नायब तहसीलदार अवधेश कुमार राय, एसओ रामाशीष यादव पहुंच गए और पूरे स्थिति को नियंत्रण में ले लिया।
सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे