यूपी बोर्ड की परीक्षा कल से,तैयारियां हुई पूरी।
यूपी बोर्ड की परीक्षा कल से,तैयारियां हुई पूरी।
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
यूपी बोर्ड की परीक्षा मंगलवार से जिले के 98 केद्रों पर सुबह प्रथम पाली में हाईस्कूल के हिदी विषय की परीक्षा के साथ शुरू होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 18 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में कुल 73868 छात्र पंजीकृत हैं। जिनमें हाईस्कूल में 41471 व इंटर में 32397 की संख्या है। परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर ही विद्यालयों को प्रश्न एवं उत्तर पुस्तिकाएं पहले ही उपलब्ध करा दी गई हैं। साथ ही सभी सेक्टर,जोनल एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को भी जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
महराजगंज जिला विद्यालय श्री कुमार सिंह ने यह भी बताया है कि केंद्र के 98 केंद्रों के कैमरों एवं वायस रिकार्डरों के परीक्षा पूर्व आनलाइन ट्रायल के लिए सोमवार को जिला स्थित कंट्रोल रूम से आनलाइन ट्रायल कराया गया। इसके लिए सभी केंद्र व्यवस्थापकों को सोमवार को दिन में 12 बजे से शाम पांच बजे तक विद्यालय पर उपस्थित होकर ट्रायल में सहयोग करने के निर्देश दिए गए थे।