नाली और इंटरलॉकिंग सड़कों की गुणवत्ता में कमी क्षम्य नहीं– सुधीर त्रिपाठी
नाली और इंटरलॉकिंग सड़कों की गुणवत्ता में कमी क्षम्य नहीं– सुधीर त्रिपाठी
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
आदर्श नगर पंचायत सोनौली के प्रत्येक वार्डों को कीचड़ मुक्त सड़क युक्त बनाए जाने के लिए युद्ध स्तर पर नाली और सड़क का निर्माण चल रहा है इसी क्रम में।
आज बुधवार को वार्ड नं 02 चंद्रशेखर नगर तथा वार्ड नं 09 सुबाष नगर में स्थित दो सड़क तथा नाली निर्माण का कार्य चल रहा है जिसका श्री त्रिपाठी ने आज औचक पहुंचकर नाली और इंटरलॉकिंग सड़क के निर्माण की गुणवत्ता को परखा और ठेकेदार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गुणवत्ता में किसी तरह की शिकायत मिली तो क्षम्य नहीं होगा।
बताते चले कि एक लंबे समय से वार्ड वासियों को कच्चे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता था। जिसके कारण तमाम तरह के दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
इस मौके पर मुख्यरूप से सभासद अमीर आलम, बेचन प्रसाद, प्रदीप नायक, करम हुसैन, ओम प्रकाश शुक्ला, अहमद अली कोटेदार, आन्ही गुप्ता सहित दोनों वार्डों के समस्त गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश