नौतनवा: स्टेशन चौराहे पर दो साड़ो की लड़ाई में एक घायल, घंटों आवागमन ठप
नौतनवा: स्टेशन चौराहे पर दो साड़ो की लड़ाई में एक घायल, घंटों आवागमन ठप
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क: नौतनवा कस्बे के स्टेशन चौराहे के प्रयुख सड़क पर दो छुट्टा साड़ो के बीच छिड़े युद्ध की चपेटमें राजेश अग्रहरि नामक एक युवक आ गए हैं जिसके कारण उन्हें गंभीर चोटें लगी हैं। हालांकि उन्हें उठाकर लोग अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज हो रहा है।
खबरों के मुताबिक बुधवार की शाम को किसी आवश्यक कार्य से राजेश अग्रहरी निवासी तहसील रोड कस्बे के स्टेशन चौराहे पर गए हुए थे। चौराहे के मुख्य मार्ग पर एकाएक 2 साड़ आपस में भिड़ गए जिसके कारण दोनों तरफ से आवागमन ठप हो गया। इस बीच राजेश अपनी बाइक से जा रहे थे कि डोसा लड़ते हुए उनकी बाइक से टकरा गए जिसके कारण वह चोटिल हो गए स्थानीय लोगों ने उन्हें उठाकर
न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नौतनवा अस्पताल पहुंचाया गया है।जहां उनका इलाज हो रहा है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश