कोरोना:सोनौली बॉर्डर पहुंची दिल्ली से आयी चिकित्सकों की टीम।
कोरोना:सोनौली बॉर्डर पहुंची दिल्ली से आयी चिकित्सकों की टीम।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
इंडो नेपाल बॉर्डर पर कोरोना वायरस को लेकर चल रहे जागरूकता और रोकथाम की व्यवस्था की जायजा लेने के लिए एनसीडीसी नई दिल्ली से डॉक्टरों की एक टीम आज सोनौली बॉर्डर पहुंच गई है।
गुरुवार की दोपहर को डॉक्टर नवीन वर्मा, डॉक्टर निशांत देव, डॉ मुकेश प्रसाद आदर्श नगर पंचायत सोनौली कार्यालय पहुंचे और सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत प्रतिनिधि से मिलकर भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर से आने जाने वाले विदेशी पर्यटकों को देखते हुए कोरोना वायरस की भारत मे रोकथाम के लिए जहां सोनौली बॉर्डर के इमीग्रेशन कार्यालय में विदेशियो ने कैंप कर रखा है साथ ही जगह-जगह लोगों को जागरूक किया जा रहा है। तैयारियों को परखने के लिए आज नई दिल्ली से तीन सदस्यो की एक टीम सोनौली पहुंची है, और चेयरमैन प्रतिनिधि से मिलकर रोकथाम के संबंध में जानकारी प्राप्त किया। चिकित्सकों की टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ नवीन वर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम जो चल रहा है । उसकी जांच किया जा रहा है
यह टीम बॉर्डर के सभी प्रमुख स्थानों पर पहुंचकर कोरोना वायरस की रोकथाम के संबंध में जानकारी प्राप्त करेंगी।