एटीएम सूखने से लोगों ने झेली मुसीबत
गोरखपुर। महानगर के अधिकांश बैंकों के एटीएम शनिवार से लगायत सोमवार के दोपहर तक सूखे रहे जिस कारण लोगों को भारी मुसीबतें झेलनी पड़ी। बैंक रोड पर एसबीआई, पीएनबी, सेन्ट्रल बैंक, इण्डियन बैंक, बैंक आफ बड़ौदा ओरियन्टल बैंक आफ कामर्स की मुख्य ब्रांच होने के बाद भी यहां के एटीएम शनिवार की देर शाम से लगायत सोमवार की दोपहर तक मुद्राविहीन रहे जिससे लोगों को भारी मुसीबतें झेलनी पड़ी।
सोमवार को बैंक खुलने के साथ ही लोगों की भारी भीड़ जमा होने के कारण लोग अपनी सुविधा के लिए एटीएम पर जुटना शुरू हुए लेकिन वहां उन्हें निराशा तब हाथ लगी जब उन्हें एटीएम में रूपये न होने की जानकारी हुई। लोगों को इससे काफी कठिनाईयां उठानी पड़ीं।
सोनौली निवासी गुड्डू जायसवाल, अनिल कुमार, जितेन्द्र, विनोद कुमार शर्मा, राकेश यादव ने अपनी आप बीती बताते हुए कहा कि वह बैंक रोड़ के सभी एटीएम छान मारे लेकिन उन्हें कहीं भी रुपये नहीं मिले। सभी एटीएम सूखे मिले। वही निजी क्षेत्र के एटीएम में रुपये होने के कारण वहां लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा होने से भी लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।