नौतनवा में ढोल नगाड़े और झांकियों के साथ निकली शिव बारात।
नौतनवा में ढोल नगाड़े और झांकियों के साथ निकली शिव बारात।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क ; नेपाल सीमा से सटे व्यापारिक महत्व का कस्बा नौतनवा में आज
महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में बुधवार को हर साल की तरफ इस बार भी भोले बाबा की भव्य बारात निकाली गई। बारात में भगवान भोले नाथ का चेयरमैन गुड्डू रवान नौतनता ने पूजा अर्चना कर रवाना किया ।
कस्बे में जगह जगह बारात का श्रद्धालुओं ने स्वागत किया।
बारात सुबह दस बजे झारखंडी मंदिर से निकली। बैंड बाजे व शिव भजनों के साथ बारात में हजारों श्रद्धालुओं ने उपस्थिति दर्ज करवाई व भोले बाबा के भजनों पर जमकर थिरके। बारात झारखंडी मंदिर से निकलकर ठाकर मंदिर शिव पार्वती विवाह स्थल पर शाम पांच बजे पहुंचेगी। बारात का श्रद्धालुओं द्वारा फूलों से स्वागत किया गया। यहां भोले बाबा के भजन डम-डम डमरू शिव जी चले ब्याहने रंग बरसे भोले के भवन पर रंग बरसे आदि भजनों पर शिव भक्त जमकर नाचे। बारात जायसवाल मुहल्ला, हनुमान चौक, पुराने नौतनवा, स्टेशन चौराहा, अस्पताल चौराहा होते हुए गांधी चौक तक गया।
मुख्य मार्ग पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा भव्य स्वागत भी किया गया। जगह-जगह प्रसाद बांटा गया। बारात में शामिल हजारों श्रद्धालुओं पर लगातार फूलों की वर्षा होती रही।
मेरे भोले बाबा की बारात कार्यक्रम का आयोजन टीम में विशेष रूप से