सोनौली में बाल दुर्व्यापार मुक्त राष्ट्रव्यापी जनसंवाद में हुआ मंथन।

सोनौली में बाल दुर्व्यापार मुक्त राष्ट्रव्यापी जनसंवाद में हुआ मंथन।

सोनौली में बाल दुर्व्यापार मुक्त राष्ट्रव्यापी जनसंवाद में हुआ मंथन।सोनौली में बाल दुर्व्यापार मुक्त राष्ट्रव्यापी जनसंवाद में हुआ मंथन।
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर बाल दुर्व्यापार मुक्त भारत के लिए राष्ट्रव्यापी जनसंवाद कार्यक्रम में जमकर हुआ मंथन ।
सोनौली में बाल दुर्व्यापार मुक्त राष्ट्रव्यापी जनसंवाद में हुआ मंथन।शनिवार को सोनौली के एक होटल में मानव सेवा संस्थान सेवा तथा कैलाश सत्यार्थी फाउडेशन के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम मे विकास से वंचित समाज के कमजोर वर्गों को जीवन की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए निरंतर कार्य करने वाली संस्थान ने आज बाल एवं मानव तस्करी की रोकथाम, सुरक्षित माइग्रेशन, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल अधिकार के मुद्दो पर विस्तार से मंथन किया गया। जिसमें सभी ने एक स्वर से कहां कि इस अपराध पर तभी रोक लग सकता है जब सबका सहयोग मिले ।
सोनौली में बाल दुर्व्यापार मुक्त राष्ट्रव्यापी जनसंवाद में हुआ मंथन।मानव सेवा संस्थान के निदेशक राजेश मणि ने कहां कि वार्डर पर हियूमन ट्रैफकिंग के कर्मचारी सोनौली बार्डर पर होने चहिए।
उन्होने होम सेन्टर खोलने तथा बार्डर एक इट्रीग्रेटेड टीम का गठन कर कार्यो की समीक्षा कराने की बात कहीं। श्री मणि ने जनसंवाद कार्यक्रम को आगे बढाते हुए उन्होंने बच्चो से हेल्फ लाइन नम्बरो की जानकारी ली और पूछा क्या पुलिस एसएसबी से डर लगता है। बच्चो ने कहा नहीं अब हिम्मत आता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुधीर त्रिपाठी ने कहां कि मानव तस्करी एक सम्वेदनशील मुद्दा है।ड्रग्स की तस्करी पर विराम लगा है।ड्रग्स माफियाओ को कुचला गया। हम सभी सम्भय समाज की स्थापना करे तभी अपराधो पर विराम लगेगा। उन्होनों क्षेत्र में हो रहे विकास पर भी चर्चा किया।
इस मौके पर मनोज सिंह एसएसबी कमाडेंट 22 वी वाहिनी,एस एस यादव एसएसबी कमाडेंट 66वी वाहिनी, राजू कुमार साव क्षेत्राधिकारी नौतनवा,धुवचन्द त्रिपाठी जिला प्रवोशन अधिकारी महराजगंज, संजय प्रसाद,धर्मेद्र सिंह आदि लोगो ने अपने विचार रखा।
इसके पहले डेस्क पर आसीन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अतिथियों को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया गया।

 महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे