अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत आगमन को लेकर सोनौली बॉर्डर पर अलर्ट।
अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत आगमन को लेकर सोनौली बॉर्डर पर अलर्ट।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क ;
गुजरात में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे को लेकर भारत नेपाल के सोनौली बार्डर पर हाई अलर्ट है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आगरा में ताज का दीदार करेगें जिनकी सुरक्षा को लेकर यूपी के सभी जिलों को अलर्ट किया गया है। साथ ही भारत-नेपाल सीमा पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश गृह मंत्रालय ने जांरी किये है। उक्त आदेश के बाद भारत नेपाल के सोनौली बार्डर पर नेपाल से आने वाले नागरिकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है खुफिया एजेंसियों की चहल कदमी भी बॉर्डर पर तेज हो गई है। जब कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी के भारत दौरे के लिए अमेरिका से उड़ान भर, कल अहमदाबाद पहुँच रहे है ट्रंप और उनकी पत्नी, प्रोटोकाल तोड़कर पीएम नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे,नमस्ते ट्रंप के जरिए स्वागत करने के लिए भारत पूरी तरह से तैयार हो गया है।
सोनौली बॉर्डर पर अलर्ट को लेकर क्षेत्राधिकारी नौतनवा राजू कुमार साव ने ने कहा कि इस तरह का कोई निर्देश अभी तक नहीं प्राप्त हुए हैं फिर भी बॉर्डर पर पूरी तरह से चौकसी बरती जा रही है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश