सोनौली बॉर्डर पर दो पशु तस्कर गिरफ्तार।
सोनौली बॉर्डर पर दो पशु तस्कर गिरफ्तार।
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क: सोनौली थाना क्षेत्र के महुअवा गांव के पास भारतीय सीमा से पशुओं को नेपाल ले जा रहे दो तस्करों को पुलिस ने दबोच कर अपने हिरासत में ले लिया है। खबरों के मुताबिक सोमवार की सुबह करीब 10 बजे दो व्यक्ति पशुओं को महुआ गांव की तरफ से नेपाल की तरफ खदेड़ कर ले जा रहे थे। इस बीच कुछ लोगों की नजर उन पर पड़ गई जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़कर पशुओं को भी बरामद कर लिया।
पकड़े गए दोनों व्यक्ति बृजमनगंज तथा पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं। बताया गया है कि दोनों पशुओं को हाक कर नेपाल बेचने के लिए ले जा रहे थे यह पेशेवर तस्कर हैं।
पकड़े गए दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष महराजगंज नरसिंह पांडे ने सोनौली पुलिस को तहरीर दिया है । उक्त तहरीर पर दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई में जुट गई है ।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश