सोनौली बॉर्डर: बाइक के साथ एक वाहन चोर गिरफ्तार, एक फरार
सोनौली बॉर्डर: बाइक के साथ एक वाहन चोर गिरफ्तार, एक फरार
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर से सटे पगडंडी मार्ग पर एसएसबी और पुलिस के जवानों को चकमा देकर एक वाहन चोर फरार हो गया जबकि एक को चोरी बाइक के साथ जवानों ने दबोच लिया है।
खबरों के मुताबिक एसएसवी और पुलिस के लोग सोमवार की शाम को सोनौली कोतवाली क्षेत्र के श्याम कार्ड बगीचे के पास गस्त करते हुए जा रहे थे तभी एक बाइक पर सवार होकर दो युवक उन्हें देख तेज गति से भारत से नेपाल में प्रवेश करना चाह रहे थे। जवानों ने जैसे ही उन्हें रोका उनमें से एक बाइक से खुद फरार हो गया। जबकि दूसरे को जवानों ने बाइक के साथ दबोच लिया और बाइक के प्रपत्र जांच किया तो प्रपत्र पर बाइक का दूसरा नंबर अंकित था। जिस पर उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ में उसने बताया कि और भारत से वाहनों को चुराकर नेपाल में बेचता है । उसने अपना नाम श्रीनिवास राय निवासी बिहार बताया।
पुलिस उक्त युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश