बच्चों से भरी स्कूल वाहन विद्युत पोल से टकराई 8 बच्चे चोटिल
बच्चों से भरी स्कूल वाहन विद्युत पोल से टकराई 8 बच्चे चोटिल
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
पनियरा थाना क्षेत्र के कुआचाप छावनी के पास बुधवार की सुबह बच्चो से भरी एक स्कूल वाहन ने सड़क के किनारे लगे एक बिजली के पोल में जोरदार टक्कर मार दिया। बिजली के पोल में वाहन की टक्कर से बच्चों में चित्कार मच गई। बस में सवार आठ बच्चो में दो बच्चो को गंभीर चोटें लगने की खबर है। बच्चों के चित्कार सुन
आसपास के लोग भागते हुए मौके पर पहुंचे और बच्चों को वाहन से बाहर निकाल कर ढाढस बधाया और अस्पताल पहुचाया।
बताया गया है कि स्कूल वाहन में कुल 8 बच्चे सवार थे । जो घर से पनियरा स्थित स्कूल जा रहे थे। रास्ते में वाहन चालक को झपकी आ गई और वह बिजली के पोल से जा भिड़ा। शुक्र है भगवान का उस समय बिजली पोल में विद्युत प्रवाहित नहीं हो रहा था। अगर ऐसा हुआ होता तो निश्चित है आज पूरे जिले में एक बड़ी घटना के शोक से इनकार नहीं किया जा सकता था।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश