नौतनवा: स्वर्ण व्यवसाई को धक्का देकर दो लारव का लाकेट लेकर चंपत हुआ चोर
नौतनवा: स्वर्ण व्यवसाई को धक्का देकर दो लारव का लाकेट लेकर चंपत हुआ चोर।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे के एक सर्राफ की दुकान से आज दिनदहाड़े
एक युवक दो लाख रुपये के कीमत की सोने की लॉकेट चुरा कर व्यवसायी को धक्का देकर भाग खड़ा हुआ।
घटना गुरुवार की दोपहर की है
जब नौतनवा कस्बे के नंबर 18 जानकी नगर में स्थित महालक्ष्मी अलंकार ज्वेलर्स की दुकान पर एक युवक पहुंचा एक सोने की लॉकेट दिखाने की बात कही। दुकानदार सोने की लॉकेट दिखाने लगा इस दौरान एक लॉकेट चुरा कर रख लिया और थोड़ी देर इधर उधर के बहाने बनाकर दुकान से जाने लगा दुकानदार को संदेह हुआ तो उसने उसे पकड़ा तो वह दुकानदार को धक्का देकर भाग खड़ा हुआ। दुकानदार उसके पीछे दौड़ा जब तक लोग कुछ समझ पाते उक्त युवक चंपत हो गया। दुकानदार राजू वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग किया है।
इस सवंध में चौकी प्रभारी नौतनवा संजय दूबे ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।