नौतनवा: भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के घर पर पहुंचे बदमाश, फायरिंग
नौतनवा: भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष के घर पर पहुंचे बदमाश, फायरिग
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष समीर त्रिपाठी पर हमले की नियत से पहुंचे बदमाशों को एक बार फिर असफलता का मुंह देखना पड़ा। प्रतिकार में फायरिंग भी हुई और बदमाश भाग खड़ा हुए। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
खबरों के मुताबिक नौतनवा थाना क्षेत्र के अड्डा बाजार में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं नौतनवा विधानसभा प्रभारी समीर त्रिपाठी का पैतृक आवास है । गुरुवार को श्री त्रिपाठी क्षेत्र भ्रमण के बाद से रात्रि में अपने पैतृक आवास पर विश्राम कर रहे थे। करीब 10:30 बजे रात को कुछ बदमाश उनके घर पहुंच गए और उनकी टोह लेने के लिए जंगले के पास चहलकदमी कर रहे थे। बदमाशो की आहट मिलने पर परिजन छत पर पहुंचे और बदमाशो की संख्या देख फायरिंग की, फायरिंग होते ही ग्रामीण भी एकत्रित होकर बदमाशों की घेराबंदी करने का प्रयास किया। किंतु बदमाश भाग खड़ा हुए।
घटना की सूचना तत्काल श्री त्रिपाठी ने पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना की घोर निंदा —–
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष समीर त्रिपाठी पर बदमाशो द्वारा हमले के प्रयास की हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष महाराजगंज नरसिंह पांडे ने कड़ी निंदा करते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग किया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश