नौतनवा: तस्करो ने लहराए तमंचा,पहुंची पुलिस,तस्कर भागे, पीकप सीज ।
नौतनवा: तस्करो ने लहराए तमंचा,पहुंची पुलिस,तस्कर भागे, पीकप सीज ।
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क: नौतनवा कस्बे में पुलिस की सक्रियता पर सवालिया निशान खड़े होने शुरू हो गए हैं। कस्बे के गौतम बुद्ध नगर में बीते रात को तस्करों द्वारा धमा चौकड़ी के बाद हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष के हस्तक्षेप से तस्कर अपना पिकअप छोड़ असलहा लहराते हुए भाग खड़ा हुए। पुलिस ने तस्करों के पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया है।
खबरों के मुताबिक गुरुवार की रात करीब 11:00 बजे 1 दर्जन से अधिक तस्कर अपने बाइकों पर बोरों में विभिन्न तरह का सामान लादे गौतम बुद्ध नगर के बाईपास से सटे लिंक रोड पर स्थित युवा के जिला अध्यक्ष के घर के सामने तस्करो का दल तस्करी का प्रतिबंधित सामान डंप करते हुए घुड़दौड़ मचा रखा था। इस बीच जिलाध्यक्ष श्री पाण्डेय की नीद खुल गयी उन्होने तस्करो को टोका और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस जब तक पहुंचती उसके पहले कुछ मुहल्लेवासी भी एकत्रित हो गये मुहल्लेवासी और तस्करो में भिडंत होता किन्तु पाण्डेय के हस्ताक्षेप से खूनी संघर्ष होते होते बच गया। इस बीच तस्कर अपने सामनो को पीकप पर लादकर चलता बने। मामला अभी शांत हुआ लोग अपने घरो में घुसे की तस्करो का एक और दल पीकप के साथ पुनः पहुंच गया और तभी पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस ने तस्करो के पीकप को अपने कब्जे में ले लिया किन्तु तस्कर फरार हो गये।
श्री पाण्डेय ने बताया कि तस्कर अशलहो से लैश और शराब के नशे में थे अगर मुहल्ले वालो ने धैर्य का परिचय न दिया होता तो खुनी संघर्ष से इंकार नहीं किया जा सकता था।
बता दे कि जिले के इमानदार पुलिस कप्तान जहां एक तरफ अपराधो के नियंत्रण पर दिन रात एक किये हुए है वही दुसरी तरफ नौतनवा में अपराधी, तस्कर पुलिस को चुतौती दे रहे है।
इस सवंध में थानाध्यक्ष नौतनवा
ने कहां कि तस्करो द्वारा अशलहा लहराने की जानकारी नहीं है, एक पिकप लायी गयी है, पूरे मामले की जांच की जा रही है।
महराजगंज उ०प्र० ।