भैरहवां: नेपाल हिंदू युवा वाहिनी की बैठक संपन्न।
भैरहवां: नेपाल हिंदू युवा वाहिनी की बैठक संपन्न।
आई एन न्यूज़ भैरहवा/ नेपाल
रुपन्देही जिले के भैरहवा के एक सभागार में आज हिंदू युवा वाहिनी नेपाल द्वारा नगर स्तरीय
एक बैठक संपन्न हुआ।
बैठक की अध्यक्षता हिंदू युवा वाहिनी के केंद्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण बहादुर थापा ने किया। बैठक मैं उपस्थित हियुवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वाहिनी लगातार जन समुदाय व जनहित के लिए निरंतर कार्य करते आ रहे है। जिन्हें मैं हृदय से धन्यवाद देना चाहता हूं ।
बैठक में मुख्य रुप से हिंदू युवा वाहिनी प्रदेश नंबर 5 रुपन्देही जिला कार्यसमिति अध्यक्ष लक्षमन गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिनोद क्षेत्री, उपाध्यक्ष विनोद बस्याल, सचिव कृष्णा प्रसाद खरेल , कोषाध्यक्ष सशिकान्त उपाघ्याय सदस्य हिरा प्रजापति , मनोज जयसवाल,नाथ साहनी, अक्षया शर्मा ,सुशीला थारु,संदीप गुरुंग, रितु रावत, अनिरुद्ध अग्रहरि, रामेश्वर भट्ट ,पूरन सिंह , अनिल कुमार अग्रहरि समेत तमाम लोग मौजूद रहे ।