नौतनवा:संचारी रोग नियंत्रण के लिए निकाली गई भब्य जागरूकता रैली

नौतनवा:संचारी रोग नियंत्रण के लिए निकाली गई भब्य जागरूकता रैली

नौतनवा:संचारी रोग नियंत्रण के लिए निकाली गई भब्य जागरूकता रैलीनौतनवा:संचारी रोग नियंत्रण के लिए निकाली गई भब्य जागरूकता रैली
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क :
संचारी रोग और दिमागी बुखार पर नियंत्रण के लिए आज सोमवार को नौतनवा कस्बे के प्राथमिक विद्यालय से गुड्डू खान चेयरमैन के नेतृत्व में एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में मार्डन विद्यालय के बच्चे, नौतनवा फार्मासिस्ट कॉलेज के छात्र, नगर पालिका परिषद नौतनवा के समस्त सफाई कर्मचारी, सभासद गण मौजूद रहे। रैली में बच्चे हाथ में विभिन्न नारे से लिखे तख्तियो को लेकर हनुमान चौक से चलकर स्टेशन चौराहा, घंटाघर, भगत सिंह चौराहा होते हुए पुनः रैली हनुमान चौक पहुंची औ एक गोष्ठी में परिवर्तित हो गया।
गोष्टी को चेयरमैन नौतनवा ने संबोधित करते हुए कहा कि “संचारी रोग के रोकथाम व बचाव हेतू प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना पड़ेगा तभी दिमागी बुखार व अन्य विमारियों से मजबूती के साथ लड़ा जा सकता है। तब जाकर  मुख्यमंत्री के उत्तर प्रदेश-उत्तम प्रदेश की सोच नौतनवा:संचारी रोग नियंत्रण के लिए निकाली गई भब्य जागरूकता रैलीपरवान चढ़ पाएगी।

इस अवसर पर नौतनवा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र कुमार राव,राजेश ब्वाएड,,प्रमोद पाठक, रोहित चौहान, रामवृक्ष,हरिनाथ यादव,विशाल गुप्ता,मुदिता त्रिपाठी,अनिल मद्धेशिया,खुर्शेद आलम,सादाब अन्सारी, किसमती देवी आदि लोग उपस्थित रहे।

 महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे