सावधान: सीमावर्ती क्षेत्र में लकी ड्रा के नाम पर हो रही ठगी।
सावधान: सीमावर्ती क्षेत्र में लकी ड्रा के नाम पर हो रही ठगी।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: एक कंम्पनी के शांपिग वेबसाइट से शॉपिंग के बाद फोन कर लकी ड्रा में लग्जरी कार और 13 लाख रुपये जीतने का झांसा देकर सोनौलो के एक महंथ से करीब 35 सौ रुपये ठगी करने के प्रयास का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है ।
इस मामले से महंत जी ने जिले से लेकर प्रदेश के उच्चाधिकारियों को संचार माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है।
महंथ जी के अनुसार एक कामर्शियल वेबसाइट से वह अक्सर शापिंग करते है। इसी क्रम में 3 मार्च को महन्त जी को एक फोन आया और कहां गया कि वह कामर्शियल शापिंग सेन्टर से बोल रहा है। नये वर्ष के उपलक्ष में वेबसाइट पर हुई शॉपिंग में लकी ड्रा निकला है। जिसके प्रथम विजेता आप घोषित किये गये हैं।
इनाम में उन्हें कार या 13 लाख रुपये मिल सकता है। इसके बाद महंथ से रजिस्ट्रेशन फीस के लिए 3500 रुपये मोबाईल एप के माध्यम से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट नंबर 6212 8612 678 शेख अफजल के नाम पर ऑनलाइन टांसफर करने को जोर दिया गया।
जिससे महंथ जी को संदेह हुआ और पूरा मामला ठग्गी का निकाला ।
बताते चलें कि सीमावर्ती क्षेत्र में इन दिनों इस तरह ठगी का मामला आय दिन प्रकाश में आ रहा है । भोले भाले लोगों को झांसा देकर ठग्गा जा रहा है ।
श्री महंत ने कहां कि सरकार इस तरह के ठगो के खिलाफ जांच कर कार्यवाही करे जिससे ठगी को रोका जा सके
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।