सोनौली बार्डर: पाकिस्तानी छुहारा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।
सोनौली बार्डर: पाकिस्तानी छुहारा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली कस्बे के राम जानकी मंदिर के पास एसएसबी ने अवैध रूप से नेपाल से भारतीय सीमा लाया गया भारी मात्रा में पाकिस्तानी छुहारा बरामद का दो को हिरासत में ले लिया।
खबरों के मुताबिक आज बुधवार की सुबह करीब 11 बजे मुखबिर की सूचना पर एसएसवी सोनाली के इंस्पेक्टर अमित कुमार को सूचना मिली कि सोनौली के राम जानकी मंदिर के पास तस्कर छुहारा डंप कर एक वाह प्रह्लाद के गोरखपुर ले जाने वाले हैं।उक्त सूचना पर एसएसबी जवानों ने
घेराबंदी कर एक कार से भारी मात्रा में पाकिस्तानी छुड़ाना बरामद कर दो तस्करो को दवोच लिया। और अग्रिम कार्रवाई के लिए तस्कर और छुहारा समेत कस्टम विभाग नौतनवा को सौंप दिया है।
पकड़े गए दोनों तस्कर गोरखपुर के रहने वाले बताए गए है।
महराजगंज उ०प्र०