नौतनवा: एसएसबी और बन अधिकारियों ने लकड़ी से भरी ट्रक दबोचा, तस्कर फरार
नौतनवा: एसएसबी और बन अधिकारियों ने लकड़ी से भरी ट्रक दबोचा, तस्कर फरार
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा थाना क्षेत्र के खोरिया बाजार के पास एसएसवी और वनविभाग के अधिकारियो ने
घेराबंदी कर ट्रक पर लदी अवैध लकड़ी बरामद कर ट्रक समेत लकड़ी को कब्जे में लिए जाने की खबर है।
मोहन कुमार सिंह प्रभारी क्षेत्रीय वन अधिकारी उत्तरी चौक ने इंडो नेपाल न्यूज़ को संचार माध्यम से बताया कि आज सुबह एक ट्रक पर लादकर ले जाया जा रहा लकड़ी का बोटा एसएसबी के अधिकारियों के साथ घेराबंदी कर ट्रक से लदी लकड़ी को पकड़ कर कब्जे में ले लिया गया है।
बरामद लकड़ी की जांच पड़ताल की जा रही है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।