सुधीर त्रिपाठी सीमावर्ती क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को करेंगे जागरूक।
सुधीर त्रिपाठी सीमावर्ती क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को करेंगे जागरूक।
ऊर्जा मंत्री का संदेश लेकर अधिशासी अभियंता पहुंचे सोनौली।
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क:
विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता नौतनवा आज उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के मंत्री श्रीकांत शर्मा का पत्र लेकर सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष प्रतिनिधि से मिले और उनसे अपील किया कि बिजली बचत और विद्युत भुगतान के लिए नगर पंचायत क्षेत्र की विद्युत उपभोक्ताओं से अपील से करें कि अधिक से अधिक संख्या में उपभोक्ता विद्युत विल का भुगतान कर विभाग द्वारा दी जा रही छूट का भरपूर लाभ ले।
गुरुवार की दोपहर को अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग मनीराम यादव नौतनवा सोनौली स्थित नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे और सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली से मिलकर उन्हें श्री शर्मा के पत्र से अवगत कराया और एक पत्र सौंपते हुए अपील किया कि नगर पंचायत क्षेत्र के उपभोक्ताओं से श्री त्रिपाठी अपील करते हुए उन्हें जागरूक करें कि विद्युत बिल समय से भुगतान करें और वर्तमान समय में चल रहे विद्युत बिलों के भुगतान में छूट का लाभ ले जिस पर श्री त्रिपाठी ने उन्हें आश्वस्त किया कि शुक्रवार को होने वाले संचारी रोग नियंत्रण के लिए विशाल रैली में उपस्थित लोगों को जागरूक करेंगे।
महराजगंज उ०पु०।