सोनौली बॉर्डर पिकअप पर लदी विदेशी मटर के साथ,एक तस्कर गिरफ्तार।
सोनौली बॉर्डर पिकअप पर लदी विदेशी मटर के साथ,एक तस्कर गिरफ्तार।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत-नेपाल की सोनौली बार्डर पर एसएसबी ने एक युवक को तीसरे मुल्क के मटर के साथ दवोच कर अग्रिम कार्यवाही के लिए कस्टम विभाग को सौप दिया गुरुवार को नेपाल से भारत आ रही एक पिकप को एसएसबी ने एक संदिग्ध पीकप को रोका और जाच किया तो देखा कि पिकप पूरा विदेशी मटर से भरा पड़ा था। जिसे एसएसवी ने पिकप से भरे मटर को अपने हिरासत में ले लिया और अग्रिम कार्यवाही के लिए कस्टम विभाग नौतनवा को सौप दिया ।
पकड़े गये युवक ने पूछताछ में अपना नाम सुरेश पासवान पुत्र हरिराम उम्र 37 वर्ष निवासी परसा मालिक जिला महराजगंज बताया ।
इस सवंध में एसएसवी सहायक कमांडेंट संजय प्रसाद ने बताया कि एक पिकप में लदा तीन हजार किलो मटर बरामद कर एक तस्कर को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग नौतनवा को सौप दिया गया । जिसकी कीमत पांच लाख रूपये आका गया है ।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।