सोनौली; नगर पंचायत का कूड़ा गिराने गए वाहन और चालको को घंटों बनाए रखा बंधक
सोनौली; नगर पंचायत का कूड़ा गिराने गए वाहन और चालको को घंटों बनाए रखा बंधक
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
नगरपंचायत सोनौली का कूड़ा गिराने सोनौली थाना क्षेत्र के श्यामकाट गांव में पहुंचे कूड़े से लदे वाहनों को गुरूवार की सुबह ग्रामीणों ने घेर लिया और घंटों हंगामा किया और कूड़ा निस्तारण वाहनों से कूड़ा नहीं गिराने दिया । कूड़ा गिराने गए तीन पिकअप एक ट्रैक्टर ट्राली व एक जेसीबी चालक को करीब छह घंटे बंधक बनाए रखा।
दोपहर बाद सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। काफी समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ और वाहनों बिना कूड़ा गिराए ही वापस लौटा दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि नगरपंचायत से निकले कूड़े-कचरे को श्यामकाट गांव के नदी के किनारे रोहिन नदी के तट पर गिराया जा रहा था। जिससे गंदगी फैलेगी। जिस स्थान पर कूड़ा गिराया जा रहा है वह वहां अपने पालतू पशुओं को चराने ले जाते हैं। कुछ ग्रामीण यह कह आक्रोशित दिखे कि शहर का कचरा वह अपने गांव में नहीं गिरने देंगे।
ग्राम प्रधान रामवृक्ष का कहना है कि प्रशासन ने गांव की एक बंजर भूमि को कचरा री-साइक्लिंग मशीन लगाने के लिए लिया है। लेकिन बिना जमीन के पैमाइश व चिन्हीकरण के मशीन लगाने के बजाए कूड़ा गिराया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।
फिलहाल मामला बिगड़ता इसके पहले सुधीर त्रिपाठी स्वयं पहुंचकर पूरी स्थिति को संभाल लिये।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश