सोनौली में संचारी रोग नियंत्रण के लिए निकाली गई भव्य रैली।
सोनौली में संचारी रोग नियंत्रण के लिए निकाली गई भव्य रैली।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
संचारी रोगों और दिमागी बुखार पर नियंत्रण के लिए आज नगर पंचायत सोनौली ने विशेष अभियान के तहत विभिन्न स्कूलों, नगर पंचायत कर्मियों,स्वास्थ विभाग व आँगनबाणी कार्यकत्रियों आशा बहुओ के साथ नगर पंचायत सोनौली अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी के नेतृत्व में सोनौली जलकल स्थित मॉडल प्राथमिक पाठशाला से निकली रैली को झंडी दिखाकर श्री त्रिपाठी ने रवाना किया।
इस रैली में बच्चे अपने हाथों में तख्तियां लेकर मॉडल स्कूल से निकले और जानकी चौराहा होते हुए रोडवेज स्टैंड, टैम्पों स्टैंड होते हुए पुनः मॉडल स्कूल पर पहुचकर। रैली समाप्त हुई।
रैली में उपस्थित लोगों को श्री त्रिपाठी सम्बोधन में कहा कि “संचारी रोग के रोकथाम व बचाव हेतू प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना पड़ेगा तभी दिमागी बुखार व अन्य विमारियों से मजबूती के साथ लड़ा जा सकता है। और मुख्यमंत्री के उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश की सोच परवान चढ़ पाएगी।
इस अवसर पर नगर पंचायत सोनौली के सभासद बेचन प्रसाद, प्रदीप नायक, राजकुमार नायक, पप्पू खान, राधेश्याम यादव, वकील अहमद, पप्पू सिंह,अशर्फी लाल आदि लोग मौजूद रहे।