कोरोना स्वास्थ शिविर का किया निरीक्षण, रात में भी बैठेंगे चिकित्सक — डीएम
कोरोना स्वास्थ शिविर का किया निरीक्षण, रात में भी बैठेंगे चिकित्सक — डीएम
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क:
नेपाल से भारत में आने वाले विदेशी नागरिकों की स्क्रीनिंग के लिए आज से चिकित्सकों का दल रात्रि की शिफ्ट में भी कैंप करेगा।
शनिवार की दोपहर को नेपाल भैरहवां में नेपाली अधिकारियो की एक बैठक में हिस्सा लेने जा रहे उज्जवल कुमार जिला अधिकारी महाराज, रोहित सिंह सजवान एसपी महाराजगंज भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पहुंचे दोनों अधिकारियों ने कोरोना स्वास्थ्य सेंटर का निरीक्षण किया और उपस्थित चिकित्सको से आवश्यक जानकारी ली।
डीएम ने कहा कि आज से रात की शिफ्ट में डॉक्टर बैठेंगे और विदेशी नागरिकों की स्क्रीनिंग करेंगे। इसके उपरांत डीएम, एसपी आव्रजन कार्यालय गये और आव्रजन अधिकारी से मिलकर तमाम जानकारियां लेने के उपरांत नेपाल के अधिकारियों के साथ बैठक में शरीक होने के लिए प्रस्थान कर गए।