नौतनवा: संदिग्ध परिस्थितियों में मिली युवक की लाश, चर्चाओ का बाजार गर्म
नौतनवा: संदिग्ध परिस्थितियों में मिली युवक की लाश, चर्चाओ का बाजार गर्म
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्वे के मालवीय नगर मुहल्ले में अशोक कुमार वर्मा नामक 27 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थियो में मौत हो गयी। जिसको लेकर चर्चाओ का बाजार गर्म है। वही दुसरी तरफ अनन फानन में उसके परिजन लाश को ठिकाने लगाने के लिए बेताव रहे।
खबरो के मुताबिक शनिवार की सुबह मालवीय नगर मुहल्ले के एक घर में प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की रात में हसते तल्ले पर युवक रवाना खाकर सोया और सुबह वह देर तक नहीं उठा तो लोगो ने उसे जगाने का प्रयास किया, तो मृत पाया। जिसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। नौतनवा पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश का निरीक्षण किया लेकिन किसी तरह के वाहरी चोट के निशान नहीं दखने को नहीं मिले।
किन्तु उक्त स्थान के घर के बाहर चर्चाओ का बजार गर्म हो गया। लोगो का कहना था कि मृतक का यह घर नहीं है जहां उसकी मौत हुई है।
हालां कि घंटो इंधर उधर के बाद पुलिस मौके से धीरे से खसक गयी और परिजन उसके लाश के दाह संस्कार के लिए भिड़ गये।
पुलिस ने उक्त संदिग्ध युवक के लाश का पोस्टमार्टम कराना उचित नहीं समझा । जिसको लेकर भी तमाम तरह की चर्चाए हो रही है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नौतनवा राजू कुमार साव ने कहा कि इस पूरे मामले की जानकारी ले रहा हूं।
महराजगंज उ०प्र०