कोहुई: किराने के सामान से लदा मिनी ट्रक पलटा, दो चोटिल
कोहुई: किराने के सामान से लदा मिनी ट्रक पलटा, दो चोटिल
आई एन न्यूज कोल्हुई डेस्क:
गोरखपुर से विभिन्न तरह का किराने का सामान लादकर नौतनवा के लिए आ रही एक ट्रक बीती रात को कोल्हूई थाना क्षेत्त के राष्ट्रीय राजमार्ग पर धोभैया पुल के पास पलट गई जिसमें दो लोगों को गंभीर चोटें लगने की खबर है। ट्रक का पूरा सामान सड़क पर बिखरा पड़ा है।
बताया गया है कि गोरखपुर से आ रही मिनी ट्रक जिसका न0. UP 53 DT 3154 किराने के सामान से ओवरलोड थी और एका एक अनियंत्रित होकर पलट गई । जिसके कारण ट्रक में लदा सामान रोड पर ही बिखर गया है। जबकि ड्राइवर समेत दो लोगो के चोटिल होने की खबर है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गए।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश