सीएससी से भागा मरीज, पूरी रात हलकान रहा स्वास्थ विभाग।

सीएससी से भागा मरीज, पूरी रात हलकान रहा स्वास्थ विभाग।

 सीएससी से भागा मरीज, पूरी रात हलकान रहा स्वास्थ विभाग।
आई एन न्यूज कोल्हुई डेस्क।
लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से रविवार की देर रात को एक एंबुलेंस से बीमार अपने परिवार के साथ भाग निकला। देर रात तक मरीज की तलाश होती रही। जब उसका कहीं पता नहीं चला तो सोमवार की सुबह फिर स्वास्थ्य टीम एंबुलेंस लेकर उसके गांव रवाना हुई। काफी खोज तालाब के बाद वह कोल्‍हुई में मिल गया।
बता दे कि लक्ष्मीपुर क्षेत्र के करैलिया गांव के अमवा टोला में शनिवार की शाम दिल्ली से कमाकर एक युवक घर लौटा था। वह बीमार था। उसके गले में सूजन व चकत्ते जैसे दाने थे। उसे देख कोरोना की अफवाह फैल गई। लोग उसके घर की ओर जाने से परहेज करने लगे। अफवाह इतनी तेज फैली कि स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया। सीएमओ डा. एके श्रीवास्तव ने खास सुविधाओं से लैस एंबुलेंस से टीम उसके गांव भेजा। टीम 10 बजे के करीब उसके घर पहुंची और बीमार को उसके घर की दो महिलाओं के साथ एंबुलेंस में बिठाकर लक्ष्मीपुर सीएचसी लाई। सीएचसी में प्रारंभिक जांच के बाद बीमार को मेडिकल कालेज रेफर किया गया। इसी बीच एंबुलेंस में बैठा युवक फरार हो गया। आसपास उसकी देर रात तक तलाश हुई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। सोमवार की सुबह फिर टीम करैलिया गांव के अमवा टोला पर उसकी तलाश में पहुंची। जहां उन्हे संदिग्ध मरीज मिल गया और मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया गया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे