पार्टी में शराब पीने से दो की मौत

पार्टी में शराब पीने से दो की मौत

पार्टी में शराब पीने से दो की मौत
आई एन न्यूज देवरिया डेस्क;
होली की पूर्व सोमवार की रात को आयोजित एक भोज में शराब का सेवन करने के बाद गांव के तीन लोगों की हालत बिगड़ गई। इलाज के लिए तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जिनमें दो की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। रास्ते में दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है।
घटना रुदपुर कोतवाली के रनिहवा गांव की है। जहा गांव के एक व्यक्ति गांव के घर रात में पार्टी रखी गई थी, जिसमें गांव के दर्जन भर लोग भाग लेने के लिए आए थे, भोजन के साथ शराब के दौर चले। घर जाते ही राजदेव, रामसिंह सहित तीन की हालत बिगड़ गई। सभी को जिला अस्पताल पहुंचचाया गया, रामसिंह व राजदेव की मेडिकल कालाज ले जाते समय मृत्यु हो गई। गांव में मातम छाया हुआ है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे