नौतनवा: रंग लगाने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष पांच घायल।
नौतनवा: रंग लगाने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष पांच घायल।
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क रंग लगाने को लेकर होली के दिन दो युवक टोलीओं में जमकर संघर्ष हुआ। दोनों पक्षों की तरफ से कुल 5 लोगों के घायल होने की खबर है। जिनमें दो गंभीर रूप से घायल हैं। हालांकि की घटना की खबर नौतनवा पुलिस को देर शाम तक नहीं थी। जब दोनों पक्ष थाने पहुंचा तो मामला पुलिस के संज्ञान में आया।
मंगलवार को होली के दिन युवा पोलियो में घूम कर एक दूसरे को रंग लगा रहे थे इसी बीच आदित्य अजय और रिंकू हिमांशु के बीच गुलाल लगाने को लेकर मारपीट हो गया और फिर थोड़े ही देर में मामला घरों तक पहुंच गया लोक गैंग बनाकर पुराने नौतनवा स्थित आदित्य के घर पहुंच गए और मारा-पीटा इस मारपीट के दौर में रिंकू अजय गुप्ता आदित्य त्रिपाठी हिमांशु वर्मा को चोटें लगी हैं जबकि अन्य कई हल्का-फुल्का चोटिल हुए हैं आदित्य पार्टी ने नौतनवा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
कुल मिलाकर कल होली में खलल पड़ गया।