जंगली सूअर का मांस बेचने वालो में भगदड़, पहुचा फॉरेस्ट विभाग।
जंगली सूअर का मांस बेचने वालो में भगदड़, पहुचा फॉरेस्ट विभाग।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
जंगल में जानवर कितना सुरक्षित है । और किस तरह से उनका देख रहे हो रहा है। इसका उदाहरण बुधवार को उस समय देखने को मिला जब दो व्यक्ति जंगली सूअर को काटकर सरेआम चौराहे पर रखकर उसे बेच रहे थे। हालांकि जंगल अधिकारियों के पहुंचते ही मांस बेच बेचने वालों में भगदड़ मच गया और मौके से फरार हो गए।
परसा मलिक थाना क्षेत्र के बोदरवार पश्चिमी रोहिणी नदी के किनारे कुछ लोग एक अड्डा बना कर जंगल के विभिन्न तरह के जानवरों के मांस की बिक्री अक्सर करते हैं एक तरह से वहां मां बाजार लगता है।
बुधवार को जंगली सूअर के मांस बेचने की खबर जैसे ही वन विभाग के रेंज अधिकारी उत्तरी चौक मोहन सिंह को लगी बन सिपाहियों तथा परसा मलिक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये और घेराबंदी करने का प्रयास किया तो कथित बाजार में भगदड़ मच गई, किसी को दबोच नहीं सके। मौके से जंगली सूअर का धड़ एवं मांस, चाकू तराजू तथा दो अदद बटखारा बरामद किया गया !
फिलहाल फॉरेस्ट अधिकारी दो व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई में जुट गए हैं।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश