नेपाल से आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों की बार्डर पर होगी स्क्रीनिंग—- डीएम
नेपाल से आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों की होगी स्क्रीनिंग—- डीएम
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क: भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर कोरोना वायरस के स्क्रीनिंग के लिए आज से सोनौली नो मैंस लैंड के पास कैंप लगाए जाएंगे और नेपाल से आने वाले प्रत्येक नागरिकों की स्क्रीनिंग होगी ।
गुरुवार की दोपहर को जिला अधिकारी महाराजगंज उज्जवल कुमार, एसपी महाराजगंज रोहित सिंह सजवान के साथ सोनौली बॉर्डर पहुंचे।
बॉर्डर पर एसएसबी के अधिकारियों से मुलाकात कर उनसे वार्ता किया और कोरोना को लेकर चौकस रहने के निर्देश दिए।
बॉर्डर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होने बताया कि सीएमओ को निर्देशित किया गया है कि सीमावर्ती क्षेत्र से सटे सभी पीएचसी और सीएचसी के 40 बेड रिजर्व रखें। डॉक्टरों की एक टीम आज से नोमैंसलैंड पर कैम्प करेगें और नेपाल से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग होगी। साथ ही उन्होंने जांच के लिए थर्मल स्केनर मशीन भी लगाने के निर्देश दिए है।
इसके पहले डीएम ने इमीग्रेशन कार्यालय के पास स्थित कोरोना वायरस जांच शिविर का जायजा लिया और चिकित्सकों से बातचीत कर पर्यटकों की संख्या जानी, और उन्हें चौकन्ना रहने के निर्देश दिए ।
इस मौके पर मुख्य रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी महाराजगंज, एसडीएम नौतनवा, सीओ नौतनवा सहित एसएसबी के अधिकारी मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।