कोरोना वायरस; सोनौली बॉर्डर के व्यापारियों के साथ बैठक शाम को।
कोरोना वायरस; सोनौली बॉर्डर के व्यापारियों के साथ बैठक शाम को।
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क;
कोरोना वायरस को लेकर इंडो नेपाल के सोनौली बॉर्डर के व्यापारियों, गणमान्य नागरिकों के साथ चिकित्सकों की मौजूदगी में प्रशासन द्वारा एक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया है।
बैठक गुरुवार की शाम 6:00 बजे सोनौली पुलिस चौकी पर आयोजित किया गया है। जिसकी अध्यक्षता उपजिला नौतनवा जसधीर सिंह तथा संचालन पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवा राजू कुमार साव करेंगे।
बैठक में कोरोना वायरस के लक्षण और उससे बचाव के संबंध में विशेष रुप से जानकारी दी जाएगी।
पुलिस चौकी प्रभारी सोनौली अशोक कुमार ने इंडो नेपाल न्यूज़ से बताया कि बैठक में नगर के समस्त व्यापारी, गणमान्य नागरिको से अपील किया गया है। कि वह अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कोरोना के लक्षण और उससे बचाव के संबंध में जानकारी प्राप्त करें।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश