नौतनवां: सिलेंडर ब्लास्ट से घर में लगी आग, तीन झुलसे।
नौतनवां: सिलेंडर ब्लास्ट से घर में लगी आग, तीन झुलसे।
आई एन न्यूज नौतनवांं डेस्क:
नौतनवा क्षेत्र के ग्राम रतनपुर मिश्रवलिया चौराहे पर गुरुवार की सुबह एक फूस के घर मे खाना बनाते समय गैस सिलेण्डर में आग पकड़ने से विस्फोट हो गया विस्फ़ोट के बाद आग पूरे घर में पकड़ लिया। आग बुझाने के चक्कर में पिता-पुत्र सहित तीन लोग झुलसने की खबर है।
खबरों के मुताबिक मिश्रवलिया चौराहे पर नजाबुद्दीन की बहू सलमा गुरुवार की सुबह करीब 8:30 बजे फूस के घर मे गैस सिलेण्डर पर खाना बना रही थी उस दौरान गैस लीक हो रहा था, लेकिन उसको पता नहीं चला। सब्जी धुलने जब वह बाहर निकली इस दौरान सिलेंडर में आग पकड़ लिया महिला का शोर सुनकर घर वाले और ग्रामीण इकट्ठा हो गए, लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुका था। जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक नगदी, बाइक सहित सभी सामान जल कर खाक हो गया। घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है आशियाना जल गया है और खुले आसमान के नीचे आ गए।