कोरोना वायरस से स्वच्छता ही बचाव— सीओ नौतनवा
कोरोना वायरस से स्वच्छता ही बचाव— सीओ नौतनवा
सोनौली बॉर्डर के व्यापारियों के साथ कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता कार्यक्रम।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क;
कोरोना वायरस को लेकर इंडो नेपाल के सोनौली बॉर्डर के व्यापारियों, गणमान्य नागरिकों के साथ चिकित्सकों की मौजूदगी में प्रशासन द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम गुरुवार की शाम 6:00 बजे सोनौली पुलिस चौकी पर प्रारम्भ हुई जिसकी अध्यक्षता पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवा राजू कुमार साव ने किया।
जागरुकता कार्यक्रम में कोरोना वायरस के लक्षण और उससे बचाव के संबंध में विशेष रुप से जानकारी चिकित्सक राजीव शर्मा द्वारा दी गयी।
बड़ी संख्या में उपस्थित सोनौली बॉर्डर के भारतीय व्यापारियों को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी नौतनवा ने कहा कि कोरोना वायरस स्वच्छता ही बचाव है।
बार्डर के समस्त व्यापारी, गणमान्य नागरिको से उन्होंने कहा कि नाक का बहना गले में खराश, सिर दर्द, बुखार कोरोना के प्रमुख लक्षण हैं । उक्त लक्षण के साथ व्यक्ति बीमार होता है।
यह बीमारी संक्रमित व्यक्ति से
हाथ मिलाने शिकवा खासी के संपर्क से। संक्रमित व्यक्ति के मुह ,लार,नाक,आंत्व एवं हाथो के प्रत्यक्ष सम्पर्क होता है।
इससे बचाव व रोकथाम के उपाय:
माफ साबुन द्वारा हाथ की साफ सफाई, बीमार व्यक्ति के आंख नाक मुंह को मत छुए।
इस मौके पर मुख्य रूप से
नेपाल बेलहिया थाने के प्रभारी,एसएसबी सोनौली के इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह, चौकी प्रभारी सोनौली अशोक कुमार, व्यापारी प्रताप मद्धेशिया, रामानंद रौनियार, रूपेश अग्रवाल, सुभाष जायसवाल, सभासद प्रदीप नायक, बेचन प्रसाद, प्रेम यादव, राजकुमार नायक सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश