सोनौली: बरगदही में मारपीट,एक घायल, पहुंची पुलिस,3 गिरफ्तार
सोनौली: बरगदही में मारपीट,एक घायल, पहुंची पुलिस,3 गिरफ्तार
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के बरगदही गांव में बाइक लड़ने को को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में एक युवक चोटिल हो गया है। हालांकि चौकी प्रभारी खनुवा तत्काल मौके पर पहुंचकर तीन को अपने हिरासत में ले लिया।
गुरुवार की शाम को सोनौली कोतवाली क्षेत्र के बरगदही गांव में बाइक लड़ने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गया। जिसमें एक का हेलमेट से मारपीट में सर फट गया।
घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी खंनुवा मौके पर पहुंच गए और तीन को हिरासत में ले लिया। तीनों युवकों को पुलिस कोतवाली लाकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। उनकी जामा तलाशी में पुलिस ने भारतीयों नेपाली मुद्राए भी बरामद किए हैं।
चौकी प्रभारी खनुवा ने बताया कि मारपीट के मामले में तीन लोगों को पकड़ा गया है, जिनके नाम वीरेंद्र बनिया, रहीम और जयशंकर पाण्डेय है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।