सोनौली बार्डर: नेपाल के पांच नंबर प्रदेश में भारतीय वाहनो के प्रवेश पर प्रतिबंध।

सोनौली बार्डर: नेपाल के पांच नंबर प्रदेश में भारतीय वाहनो के प्रवेश पर प्रतिबंध।

सोनौली बार्डर: नेपाल के पांच नंबर प्रदेश में भारतीय वाहनो के प्रवेश पर प्रतिबंध।
कोरोना वायरस को लेकर नेपाल के पांच नंबर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लिए कड़े फैसले। भारत से नेपाल जाने वाले वाहनों पर लगा प्रतिबंध।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के प्रदेश न०5 में सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए उससे बचाव के लिए भारत से नेपाल आने वाली गाडीयो के प्रवेश पर प्रदेश सरकार द्वारा आज से प्रतिबंध लगाए जाने की खबर है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस को एक महामारी के रुप मे घोषणा करने के बाद नेपाल प्रदेश 5 के मुख्यमन्त्री शंकर पोखरेल ने बार्डर पर कडाई करने का निर्देश दिया है।
संक्रमण रोकने के पूर्व तैयारी के लिए बिहीबार को हुए एक बैठक में मुख्यमन्त्री पोखरेल ने आवश्यक सभी तरह से सर्तक रहने का सामाजिक विकास मन्त्रालय तथा उसी अन्तर्गत स्वास्थ्य निर्देशनालय तथा सुरक्षाकर्मीयो को निर्देश दिये है।
प्रदेश पांच की सीमा बड़ी मात्रा मे भारत के साथ जुड़ा है और वाहनो से आवागमन होता है ।
रुपन्देही जिले के बेलहिया बेलहिया (सोनौली) बाँके का रुपैडिहा, नवलपरासी, कपिलवस्तु, दाङ, बर्दियाबाट सहित सभी बॉर्डर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को कड़ी नजर रखने और चौकसी बरतने का निर्देश दिया है।
इसी के मद्देनजर सार्वजनिक सवारी साधन रोक्ने का भी निर्णय नेपाल का प्रदेश सरकार ने लिया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे