भारतीय वाहनों का नेपाल में ‘प्रवेश’ प्रतिबंधित नहीं– सीओ नौतनवा
भारतीय वाहनों का नेपाल में प्रवेश प्रतिबंधित नहीं– सीओ नौतनवा
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क: पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के पांच नंबर प्रदेश (बुटवल) में भारतीय वाहनों के प्रवेश प्रतिबंध के मामले में नेपाल सरकार अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं ले पायी है ।
उक्त आशय की जानकारी राजू कुमार साव क्षेत्राधिकारी नौतनवा ने आज शुक्रवार को इंडो नेपाल न्यूज़ को संचार माध्यम से बताया कि नेपाल के उच्चाधिकारियों से वार्ता की गयी है । भारतीय वाहनों को नेपाल ले जाने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है और ना ही किसी तरह का कोई प्रतिबंध है। बॉर्डर पर एतिहात के तौर पर चौकसी बरती जा रही है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।