सोनौली व्यापारी बोले– कोरोना नहीं, नेपाल में अफवाहों से प्रभावित है व्यापार
सोनौली व्यापारी बोले– कोरोना नहीं, नेपाल में अफवाहों से प्रभावित है व्यापार
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क:
कोरोना का खौफ नहीं बल्कि
बॉर्डर सील के अफवाहों से व्यापार प्रभावित हो रहा है।
शनिवार को भारतीय सीमा के व्यवसायिक प्रतिष्ठानो पर नेपाली नागरिकों का तांता लगा रहता था। किंतु कोरोना वायरस और बार्डर सील की भ्रामक खबरो ने लोगों को हिला दिया है। जो जहां है वह वहीं रुक गया है। नेपाली नागरिक भारतीय सीमा में आने से परहेज कर रहे हैं। जबकि भारतीय भी नेपाल जाने में काफी सतर्कता बरत रहे है। ऐसे में आज भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर कोरोना वायरस की जांच के लिए कैंप कर रहे चिकित्सकों की टीम ने 400 से अधिक नेपाली नागरिकों की जांच किया है।
इस मामले को लेकर जब व्यापारियों से बात किया गया तो कपड़ा व्यवसाय रुपेश अग्रवाल ने कहा कि व्यापार तो प्रभावित हुआ है, लेकिन कोरौना के डर से नहीं, बल्कि अफवाहों से लोग भ्रमित हो गए हैं। दो दिन पहले कुछ लोगो ने यह अफवाह फैला दिया कि भारत-नेपाल सीमा सील रहेगा,जब कि एैसा कछ नहीं है।
कपड़ा व्यवसायी संजीव जायसवाल ने कहा कि भारत नेपाल सीमा बंद रहेगा इस सूचना
से नेपाली ग्राहक भारतीय सीमा में नहीं आ पा रहे हैं।
कपड़ा व्यवसाई प्रताप मद्धेशिया, धर्मेंद्र मोदनवाल ने कहा कि कोरोना के साथ साथ बॉर्डर सील की अफवाह ने व्यापार प्रभावित किया है।
बता दें कि भारत नेपाल का सोनौली बॉर्डर पूरी तरह से खुला हुआ है। भारतीय नेपालियों का आवागमन जारी है। बार्डर पर कहीं किसी तरह के कोई रोक टोक नहीं है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश